अपने हाथ में सिगरेट🚬 छुपाते हुए - latest hindi jokes Latest Hindi jokes पागल : अपने हाथ में सिगरेट🚬 छुपाते हुए बताओ मेरे हाथ 🙌में क्या है? दूसरा पागल : रेल 🚉गाड़ी... पहला : तुम्हें कैसे पता चला ?? दूसरा : मैंने धुंआ निकालता देख लिया था 😆😆 Pagal : apne hath Me 🚬cigarette chupate huye batao mere hath 🙌Me kya hai ?? dusra pagal : rail 🚉gaadi pehla: tumhe kaise? pata chala dusra : mene dhua 💨nikalte dekh liya tha😂😁
best 1000+ jokes in hindi
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
![]() |
best 1000+ jokes in Hindi |
--------------------------------------------
1 ~ पत्नी - तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है।
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और
तुम हो कि उबासी ले रहे हो।
पति - मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं,
लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही...!!!
2. पप्पू - यार, लड़कियों का ही अच्छा है।
शादी से पहले पापा की परी होती हैं और
शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं।
गप्पू - और लड़के?
पप्पू - लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं
और शादी के बाद बीवी से।
3. पत्नी - अगर मेरी शादी किसी राक्षस से हो जाती तो भी
इतना दुखी न होती, जितनी तुम्हारे साथ हूं।
.
.
.
पति - पगली! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है...!!!
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई....
4. संता- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर- हां बिल्कुल...
संता- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी
की जिंदगी भी कोई जिंदगी है...!!
{Good night images for whatsapp free download }
5. एक बार पति पत्नी घूमने जा रहे थे....
रास्ते मे गधा मिला, पत्नी को मजाक सूझी...
पत्नी- आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो
पति भी बहुत कमीना निकला…
बोला, “ससुर जी नमस्ते”
6. पति पत्नी सब्जी मंडी गए...
पत्नी- सुनिए जी, चार किलो मटर ले लूं?
पति- हां, ले लो
पत्नी- मैं लेने को नहीं पूछ रही.
तुम इतनी मटर छील पाओगे ना,
ये पूछ रही हूं...!!
7. दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया ,
पहला - कल जैसे ही गेट खुलेगा हम चौकीदार को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे ,
दूसरा - हां आइडिया अच्छा है, अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए ,
देखा - गेट खुला था चौकीदार गायब था...
पहला - अरे यार ये चौकीदार कहां गया, साला अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे ,
दूसरा - कोई नहीं यार चलो कल ट्राई करते हैं.....
8. पत्नी - जम मैं शादी करके यहां आई थी तो घर में बहुत मच्छर थे,
अब तो बिल्कुल भी मच्छर नहीं हैं... ऐसा क्यों?
पति - हमारी शादी होने के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया
अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गई है,
हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं...!!!
9. पत्नी {पति के बर्थडे पर}- क्या गिफ्ट दूं?
पति - गिफ्ट रहने दे। बस इज्जत किया कर और
तमीज से बात कर लिया कर।
पत्नी (पांच मिनट सोचकर) - नहीं मैं तो गिफ्ट ही दूंगी...!!!
10. पप्पू - तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?
गप्पू - एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था...!!!
11. एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चे ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं...!!!

12. पिता - पेपर कैसा गया?
.
बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया!
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया...!!!
13. पप्पू अपने दोस्त से कह रहा था...
पता नहीं शादी के बाद लोग बीवी से डरने क्यों लगते हैं...
हमने तो आज साफ-साफ कह दिया...
सर्दी बहुत है, बर्तन दोपहर में माजूंगा...!!!
14. मरीज - डॉक्टर साहब आपने पर्चे के पीछे जो दवा लिखी थी,
वो कहीं नहीं मिल रही है...!
.
.
.
डॉक्टर - ये दवा नहीं है बे, पेन चलाकर देखा था...!!!

15. पप्पू - मुझे लगता है धीरे-धीरे हम अपनी संस्कृति खो रहे हैं...!
गप्पू - वो कैसे?
पप्पू - अरे यार, कल मैं एक शादी में गया था,
वहां देखा कि फूफा बिना मुंह फुलाए घूम रहे थे...!!!
READ MORE
Comments
Post a Comment