Skip to main content

अपने हाथ में सिगरेट🚬 छुपाते हुए - latest hindi jokes

अपने हाथ में सिगरेट🚬 छुपाते हुए - latest hindi jokes  Latest Hindi jokes  पागल : अपने हाथ में सिगरेट🚬 छुपाते हुए बताओ मेरे हाथ 🙌में क्या है? दूसरा पागल : रेल 🚉गाड़ी... पहला : तुम्हें कैसे पता चला ?? दूसरा : मैंने धुंआ निकालता देख लिया था 😆😆 Pagal : apne hath Me 🚬cigarette chupate huye  batao mere hath 🙌Me kya hai ?? dusra pagal : rail 🚉gaadi  pehla: tumhe kaise? pata chala  dusra : mene dhua 💨nikalte dekh liya tha😂😁

funny jokes in hindi on husband and wife

in this post im going to tell you funny jokes in hindi on husband and wife
funny jokes in hindi on husband and wife
funny jokes in hindi on husband and wife

funny jokes in hindi on husband and wife


1. कोरोना भी बिल्कुल सास

जैसी है..
बाहर मत जाओ,

बाहर मत घूमो,
घर में बनाओ घर का खाओ,
किसी के घर मत जाओ

और
हमेशा मुँह ढककर रखो।

2. पड़ोसी: यार तेरे घरसेरोज

हँसी की आवाज आती है
इस खुशहाल जिंदगी का राज

क्या है?

आदमी : मेरी बीवी मुझे जूतों से
मारती है लग जाए तो वो हँसती
है ना लगे तो मैं हँसता हूँ

भगवान की कृपा है
हँसीखुशी जिंदगी गुजर रही है.


3. चोर पकड़ने की मशीन बनी
USA में 1 दिन में 9 चोर पकड़े गये

चाइना में 30
UK में 50

जापान में 90

पाकिस्तान में 100

और भारत में 1 घंटे में मशीन ही

चोरी हो गयी

4. कहेते है-
"जो सोवत है
सो खोवत है!
लेकिन,

जो जागत है
वो कौन सा पहाड़ खोदत है ?

मोबाइल ही तो चलावत है....!

5."Abe Gadh.
भारतीय पत्नी संस्कारों वाली
होती है वह कभी सबके सामने

अपने पति को
"Oye Gadhe"
"Sun Gadhe"
नहीं बोलती

इसलिए वो short में
"A.G./O.G./Suno G."
कहती है

6. चूहे भी ससुरे इंजीनियरिंग

सीख कर आते है.
इन्हें पता होता है कि

कौन सा तार काटने से

मशीन नही चलेगी.
साले उसी को काटेंगे.

7. कद्र किया करो पत्नी की दोस्तो

जो सिर्फ एक साड़ी के लिए पुरा दूकान

बिखेर देती है

सोचो.... उसने
आप को पसंद किया है

8. बिंदास मुस्कुराओ क्या गम

है
,

जिंदगी में टेंशन किसको
कम है,

याद करने वाले तो बहुत हैं।

आपको,
दिल से "तंग" करने वाले तो

सिर्फ हम हैं.

9. इस बार छुट्टियों में बच्चे
नानी के घर तो नहीं गयें,
पर मां बाप को घर पर ही
नानी याद दिलवा रहे हैं।

best funny jokes in hindi on husband and wife


10. पति नहाने गया था......

पत्नी ने उसका फोन चेक किया तो
कॉन्टेक्ट्स में एक नाम *कोरोना* लिखा था

उसने डायल किया तो
किचन में पड़ा उसका खुद का फोन

बजने लगा......

अब लाख समझाने पर भी पति बाथरूम से

बाहर नही आ रहा.......
बोल रहा है कि मैं *कोरनटाईन* में हूं."

11. आने वाले दिनों की शादियों में
गाने कुछ इस तरह से

बजेंगे..!

बाबुल से सेनेटाइजर लेती

जा..
जा तुझको कोरोना मुक्त

परिवार मिले
Lockdown की कभी न

याद आए
ससुराल में खुले सभी,

बाजार मिले..!

12. एक बाबाजी उपदेश

दे रहे थे

कि पति पत्नी साइकिल
के दो पहिए की तरह होते हैं

तभी किसी ने पूछा

बाबाजी अगर गर्लफ्रेंड भी हो तो

क्या रिक्शा बोल सकते हैं


13. पत्नी मायके से वापस आई

पति दरवाजा खोलते हुए जोर-जोर से

हंसने लगा
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो


पति - गुरूजी ने कहा था कि जब भी

मुसीबत सामने आए
उसका सामना हंसते हुए करो
फिर क्या बेचारा पति अस्पताल में है


14. एक बच्चे ने बड़ी
मासूमियत से "गुड
मार्निग" का मतलब

बताया

मेरी अच्छी मां सुबह से
उठकर इधर से उधर
दौड़ती रहती है।

इसी को "गुड मां रनिंग"

कहते हैं


15. दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे,
रात हो गयी वो टेंट लगा कर सो

गए..
रात को एक दोस्त की नींद खुली,

उसने दुसरे को जगा कर कहा,
"आसमान की तरफ तुझे क्या नज़र

आता है?
दूसरा : बहुत सारे सितारे..
पहला : इससे क्या पता चलता है ?
दूसरा : आसमान कितना खुबसूरत

है....
पहला : अबे न्यूटन की औलाद , टेंट
चोरी हो गया है.!!!

16. विदेशों में लोग चिंतित हैं कि

जिंदा बचेंगे या नही!
भारत में लोग अगले साल के
लिये अचार बना रहें हैं, यह है

आत्मविश्वास।

17.भगवान ने सारे नमुने
Friend मुझे ही दिए हैं

क्योंकि
न तो ये फोन करते हैं और

ना ही msg
और तो और अगर मैं फोन
कर दू तो नालायक ऐसे

बात करेगे.....आ गयी
हमारी याद मिल गया समय

हद है यार


18.एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर
से कॉल आया।
लड़की - क्या आप शादीशुदा हैं ?
आदमी- नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की- तुम्हारी बीवी, आज घर


आना फिर

बताउंगी।

थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर से
कॉल आया।

लड़की- क्या आप शादीशुदा हो ?
आदमी - हाँ, पर आप कौन ?
लड़की- तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज़ ।
आदमी - सॉरी यार, मुझे लगा मेरी
बीवी है।
लड़की - बीवी ही हूँ कुत्ते, आज तो
बस तू घर आजा।


19. एक मच्छर - भई ! इतने उदास

क्यों दिखाई दे रहे हो ?


दूसरा - क्या बताऊँ, !!
कोरोना वायरस

की

वजह
किसी को काट भी नहीं सकते ।


20. 
जब कोई मैसेज नहीं करता, इतना
गुस्सा आता है और दिल करता है
कि
चप्पल उतार के

आराम से बैठ जाऊं। और सोचूं
शायद मोबाइल में बैलेंस नहीं
होगा।


21.
पता नहीं वो कौन से लोग है

जिनके सपनो में
राजकुमारी या हसीनाएं

आती है..

मेरे सपने में तो मै कभी

मर जाता हूं,
कभी गिर जाता हूँ, कभी मुझे
भूत उठा के ले जाते है....


22.टेंशन की इतनी आदत हो

गयी है की...

Shivamo

कभी ना हो तो भी टेंशन

होने लगती है की...
सब ठीक कैसे चल रहा

है..

best funny jokes in hindi on husband and wife 2020


23.अजीब समस्या है बनियों की-
कोई भी कहानी की किताब उठा लो



उसमें लिखा होता है, * एक शहर में
एक 'कंजूस' बनिया रहता था ,


24. पति दो ही कंडीशन
में घर का काम करता

है।

या तो पत्नी बहुत
सुंदर हो...या बहुत
खूखार 

25. मेहमान आए...

उनसे पूछा चाय लेंगे या ठंडा..

बोले.. 'दोनों ले आओ'
मैंने भी चाय मे बर्फ

डालकर दे दी

हमसे होशियारी

26.संता एक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में

interview देने गया,

इंटरव्यूकर्ताः Java के चार version

बताइये,

संता: मर जावा, मिट जावा, लुट जावा,

और सद्दके जावा।

इंटरव्यूकर्ताः शबाश, अब सीधा

घर जावा।


27.काश कोरोना भी
सरकारी फंड की तरह

होता...
जनता तक कम,
नेताओं तक ज्यादा
पहुंचता

28. एक लड़की स्कूटी ले के सब्जी

मंडी गयी
लड़की - मुझे सारे सड़े सड़े अमरुद दे दो

ठेलेवाला - सारे सड़े हुए?
लड़की - हां सारे खराब अमरुद दे दो
ठेलेवाले ने सारे सड़े अमरूद

एक पॉलीथिन में भर दिये
लड़की - अब इस पॉलिथीन को साइड

में रखो
और साफ़ अमरुद में से 1 किलो दे दो
कौन कहता है लड़कियों में दिमाग

नहीं होता


29. बीवी शराबी पति को सुधारने के

लिए रात में काले
कपड़े पहनकर घर के बाहर खड़ी

हो गई।

पति : तुम कौन हो?

पत्नी:चुडैल...|

पति : हाथ मिला, मैं तेरी बहन

का पति...!

30.शादी के लिए 50 नहीं
49 लोग ही जाए...

वरना वापस आते समय

51 हो जाएंगे
मै बस याद दिला रहा हूं

31.  लड़का लड़की से:

डार्लिंग मुझे तुम्हारी आँखों में
सारी दुनिया दिखाई देती है!

पीछे से एक बूढ़ा बोला:

हमारी गाय नहीं मिल रही!
दिखे तो बताना बेटा..!


32. गधा.. मेरा मालिक मुझे बहुत पीटता है
कुत्ता...तुम भाग क्यों नहीं जाते

गधा... मालिक की खूबसूरत लड़की
जब पढ़ाई नहींकरती
तो मालिक बोलता है कि तेरी शादी गधे

से कर दूंगा

बस ऐसी उम्मीद से टिका हूं





read also;



Comments

Popular posts from this blog

best 1000+ jokes in hindi | 1000 jokes in Hindi

best 1000+ jokes in hindi जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... best 1000+ jokes in Hindi  -------------------------------------------- 1 ~ पत्नी - तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है। मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो। पति - मैं उबासी नहीं ले रहा, बोलने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही...!!! 2. पप्पू - यार, लड़कियों का ही अच्छा है। शादी से पहले पापा की परी होती हैं और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं। गप्पू - और लड़के? पप्पू - लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं और शादी के बाद बीवी से। 3. पत्नी...

funny jokes in hindi with images,मजेदार जोक्स इन हिंदी

funny jokes in hindi with images hello dosto aaj main aap ko funny jokes in hindi with images download karna bataunga,jaise tarah achhi khan paan jaruri hain ushi tarah हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है  funny jokes in hindi with images,मजेदार जोक्स इन हिंदी 1.पुलिस : चालान काटना पड़ेगा , नाम बताओ  आदमी : याज्ञवल्क्य दास रामानुजन त्रिची पल्ली मोक्षगुंडकम्म मुत्थुस्वामी ! पुलिस : आज छोड़ देता हूं आगे से हेलमेट लगाना  2. जब तक मोदी जी की विदेश यात्राएं पुनः शुरू ना हो जाएं यकीन मत करना की कोरोना चला गया है ।  3.पत्नी पानीपूरी खा रही थी । 20 -25 पूरी खा लिए होंगे । फिर उसने पति से पुछा " 10 और खा लूँ ? "   पति बोला - " नागिन ! खा ले ! " पत्नी ने गुस्से में प्लेट फैक दिया ! " नागिन किसको बोला ? पति : - " अरे मैंने कहा ना गिन , खा ले !  4.Maths टीचर : - दशमलव किसे कहते है ?  Me : - Sir दसवीं बार हुए love को दशमलव कहते हैं  5. सुबह एक फल वाला ठेले पर तरबूजे बेचने दरवाजे पर आया । देखने में अच्छे लगे तो मैने...