अपने हाथ में सिगरेट🚬 छुपाते हुए - latest hindi jokes Latest Hindi jokes पागल : अपने हाथ में सिगरेट🚬 छुपाते हुए बताओ मेरे हाथ 🙌में क्या है? दूसरा पागल : रेल 🚉गाड़ी... पहला : तुम्हें कैसे पता चला ?? दूसरा : मैंने धुंआ निकालता देख लिया था 😆😆 Pagal : apne hath Me 🚬cigarette chupate huye batao mere hath 🙌Me kya hai ?? dusra pagal : rail 🚉gaadi pehla: tumhe kaise? pata chala dusra : mene dhua 💨nikalte dekh liya tha😂😁
latest jokes in hindi 2020 for whatsapp and facebook
![]() |
latest jokes in hindi 2020 for whatsapp and facebook |
1:- देवर : भाभी जी क्या आप अपने कालेज के टाइम में किसी लड़के से प्यार की हो . . . ? भाभी : नही तो . . . ! देवर : अरे बताओ ना थोड़े भाईया को बोलेंगे . . . ! भाभी : वेसे एक लड़का था जिसे जान से ज्यादा प्यार करती थी में देवर : खेर छोड़ो , भाभीजी मुझे 2⃣0⃣0⃣0⃣ रुपए की जरूरत है फिलहाल दे दो वरना ये बात भाईया को बता देंगे ।
2 :- एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा गया बॉडी गिर गई लोग शराबी को पीटने लगे शराबी - अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नही रहा तुम काहे नेता बन रहे हो
3 :- अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से रात को चोरी छुपे बात करने वाले . थोड़ी सी खटपट होते ही . . मोबाइल तकिये के नीचे ढूंस के ऐसे सांस रोक के सो जाते हैं - कि क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए . .
4 :- चाणक्य तो रहे नहीं , सोचा मैं ही बता दूं । @ @ @ * पत्नियों के किसी भी काम *me पति की सलाह उतनी ही फालतू है * जितनी Tea * शब्द में * e * व * a अक्षर . .
r
(100 funny jokes in hindi )
r
(100 funny jokes in hindi )
5 :- गांव की दो महिलाएं आपस में बात कर रही थी । पहली बोली : “ हे बहिन इ हसबैंड क्या होता है ? " दूसरी ने मुस्कुराते हुए कहा : “ बहिन ये अजीब तरह का बैंड होता है , जो केवल घर के बेलन से ही बजाया जाता है । इस बैंड को बजाने का आनंद केवल शादीशुदा औरतें ही ले सकती हैं , और इस बैंड की अच्छाई ये होती है इसे जितना बजाओगी उतनी ही मधुर धुन निकलेगी और धुन केवल घर के अंदर ही रहेगी । मजे की बात तो यह है कि इसे कितना भी बजाओ ये हँसता ही रहता है , इसीलिए इसे हसबैंड कहते
6 :- घर जाते हुए व्हाट्सअप देख रहा था | पडोस के घर में कब पहुँच गया पता ही नही चला | और आश्चर्य ये है कि उस घर की औरत ने चाय बनाकर दी सिरीयल में ध्यान होने के कारण उसे भी नही पता चला . . . हद तो तब हो गई जब . . . . | मै चाय पी रहा था कि उसका पति घर आया और मुझे देखते ही " सॉरी गलत घर में आ गया " कहकर बाहर निकल गया . . Facebook में व्यस्त था बेचारा ।
7 :- एक मुर्गी दुकान पर गई और दुकानदार से बोली , एक अंडाke देना दुकानदार बोला तुम खुद मुर्गी होकर अंडा खरीद रही हो ? मुर्गी बोली मेरा पति बोला खरीद के ही ला , , , चार रूपये के लिए फिगर मत खराब कर ,
8 :- भूतनी : - बाल कटवाना है " नाई : - बाद में आना अभी व्यस्त हूं नाई बेहोश ऐसा क्या कहा भूतनी ने जो नाई बेहोश हो गया । मुंडी रखकर जा रही हूं स्टेप कटिंग कर देना बाद में ले जाऊंगी
9 :- सुदामा ने कृष्ण से पूछा कि दोस्ती का असली मतलब क्या है . . ? कृष्ण ने हंसकर कहा कि जहाँ मतलब होता है , वहाँ दोस्ती कहाँ होती है . . ?
fu
fu
10 :- दादी : अरे बिटिया , तू खाना बनाना सीख ले थोड़ा । लड़की को खाना बनाना आना ही चाहिए । नातिन : लेकिन क्यों , दादी ? ? दादी : अरे कभी पति घर पर नहीं हुआ तो , भूखे पेट सोएगी क्या ? ?
11 :- चार सरदार ट्रेन के पीछे भाग रहे थे दो _chadh gaye _ _ तो ट्रेन में लोगों ने कहा - ' वेल डन ' चढ़ गए , सरदार - क्या खाक ' वेल डन ' जाना तो उन्हें था , हम तो छोड़ने आये थे ! ! !
12 :- डॉक्टर शराब पीते हो तो कसरत करनी भी जरूरी है ! संता : ठेके तक तो . . पैदल ) ही जाता हूँ !
13 :- टीचर - " लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते है ? ? पप्पू . . . . . सर चोर होते है । टीचर . . . . . वो कैसे ? : : : : _ _ _ पप्पू . . . . क्योंकि ? चोरों की नज़र हमेशा " पराये धन पर होती है "
14 :- पुरुषों की याददाश्त इतनी कमज़ोर होती हैं कि . . . . किसी भी खूबसूरत लड़की को देखकर भूल जाते है कि . . . * वो शादीशुदा हैं . . ! !
15 :- कल एक फ़ोन आया लड़की ने कहा : - कविता बोल रही हुँ । _ _ मैंने कहा : - पूरी आती हो तो ही बोलना । उसने गुस्से में * नोनसेंस * कहा और फ़ोन काट दिया ।
16 :- पिंकी - इंस्पेक्टर साहब , एक लड़के ने मुझे Kissa कर लिया । इंस्पेक्टर - जब वो Kiss कर रहा था तो तुमने रोका क्यों नहीं ? पिंकी - कैसे रोकती साहब , मैंने मेहँदी लगायी हुई थी इंस्पेक्टर काफी देर सोचकर बोला - अगली बार मेहँदी कब lagwaogi
17 :- * बहुत लोग MSG करते है और पूछते है जी आप सिंगल हो क्या अरे यार कोई होती तो यहाँ चुटकुले थोड़ी ना म लिख रहा होता
18 :- मैं देर से घर पहुंचा और पिताजी ने पूछा : " कहाँ था अब तक ? " मैं : " दोस्तों के घर में था । " मेरे सामने , पिताजी ने मेरे 1⃣0⃣ दोस्तो को फोन किया उनमें से 4⃣ ने कहा : " हाँ अंकल , वह यही था " । 2⃣ ने कहा : " वह बस अभी अभी घर के लिए निकला है अंकल " । उनमें से 3⃣ ने कहा : " वह यहीं है अंकल पढ़ रहा है । फ़ोन दूं क्या उसे ? " | . उनमें से 1⃣ ने तो हद ही कर दी मेरी आवाज निकाल कर बोला : " हाँ पिताजी , मुझे बताओ क्या हो गया ? " !
19 :- पत्नियाँ चाहती है पति उन पर मरे जब मरता है तो बोलती हैं कही और जाकर मरो जब कही और जाकर मरता है तो बोलती है कहाँ मर गए थे .
20 :- हर लड़की को अपनी बहन नहीं बना सकते it ' s ok , पर हर लड़की को सम्मान तो दे सकते हो
21:- मेरी मम्मी कहती हैं Facebook चलाने वाली लड़कियाँ घर नहीं चाला सकती , क्या ये सच हैं
Comments
Post a Comment